Gadar 2 Motion Poster: साल 2001 में आई सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म गदर को लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब फैंस को फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है और बहुत जल्द फैंस का ये इंतजार खत्म भी होने वाला हैं। फिल्म की कहानी ऐसी थी कि आज भी लोग उसको नहीं भूले हैं और इस फिल्म को बहुत पसंद भी करते हैं।
इसलिए मेकर्स ने पहले ही फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज कर दिया था, लेकिन अब एक बार फिर से मेकर्स ने फिल्म के मोशन पोस्टर को रिलीज कर किया है। इस पोस्टर को मेकर्स ने वैलेंटाइन डे के खास पर रिलीज किया है। साथ ही इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट के साथ तारा और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल की फोटो भी हैं।
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुआ फिल्म का मोशन पोस्टर
गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का मोशन पोस्ट रिलीज किया है, जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म गदर के तारा और सकीना के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
#tara #sakeena adorable charecters highly close to my ❤️ get ready to witness them once again #GADAR2@ZeeStudios_ @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @anilsharmaprod @Mithoon11 @simratkaur_16 @manishwadhwa @shariqpatel @ZeeMusicCompany @ZEE5India @zeecinema @ZEE5Global pic.twitter.com/FWy4rrLbtG
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) February 14, 2023
11 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
साथ ही वीडियो में आगे में आगे लिखा है कि प्रेम कहानी का फिर से गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए। आगे गदर 2 लिखा हुआ है। इसके साथ ही फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
साथ ही इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं और कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि दिल खुश कर दिया सर। वहीं दूसरे ने लिखा कि एक और चांस दीजिए सर। साथ ही जैसे ही फिल्म को पोस्टर सामने आया तो आते ही वायरल हो गया।
पाकिस्तान में ‘गदर’ मचाते नजर आएंगे तारा सिंह
फिल्म की कहानी में दुबारा तारा सिंह का वही परिवार नजर आने वासा हैं और इस बार भी उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ही निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘गदर 2’ में तारा सिंह के बेटे जीते को देश की सेवा करते हुए देखा जाएगा, जो एक जंग के दौरान पाकिस्तान में फंस जाएगा और फिर तारा सिंह पाकिस्तान में ‘गदर’ मचाते नजर आएंगे।