HomeEntertainment News

Bigg Boss 16: एमसी स्टेन ने बटोरी सबसे ज्यादा लोकप्रियता, तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड

Bigg Boss 16: एमसी स्टेन ने बटोरी सबसे ज्यादा लोकप्रियता, तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड



Bigg Boss 16: छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 16’ को अपना विनर मिल चुका है। ‘बिग बॉस 16’ को एमसी स्टेन अपने नाम कर चुके हैं और शो की ट्रॉफी को जीत लिया है।

शो के फिनाले के आखिर तक सब कयास लगा रहे थे कि इस बार शो की ट्रॉफी शिव ठाकरे या प्रियंका के खाते में जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार रैपर एमसी स्टेन ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मार ली और शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

जैसे ही एमसी स्टेन शो के विनर घोषित हुए तो सोशल मीडिया पर एक जंग सी छिड़ गई और सभी मेकर्स के फैसले को लेकर बातें करने लगे। इसके साथ ही कुछ लोग स्टेन के जीतने को लेकर खुशी मना रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को स्टेन का विनर बनना हजम नहीं हो रहा था।

फैंस को लग रहा था कि इस बार शिव ठाकरे या प्रियंका में से कोई शो को जीतेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एमसी स्टेन शो के विनर बन गए। इसके बाद ट्विटर पर भी अनडिजर्विंग विनर ट्रेंड करने लगा था।

स्टेन ने बटोरी सबसे ज्यादा लोकप्रियता

एमसी स्टेन के विनर बनने के बाद उन्हें लोगों ने खूब ट्रोल किया, लेकिन इससे स्टेन को कोई फर्क तो नहीं पड़ा पर वह हैरान जरूर थे। रैपर की पहले से ही बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं और इस वजह से ही स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ को जीत लिया है। ‘बिग बॉस 16’ को जीतने के बाद स्टेन लगातार पोस्ट कर रहे हैं और उनके पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स

साथ ही एमसी स्टेन ने शो के पुराने विजेताओं के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली हैं, इतना ही नहीं बल्कि स्टेन ने विराट कोहली को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि एमसी स्टेन और सलमान खान के ‘बिग बॉस 16’ वाले फोटो पर रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स आए हैं। इसके साथ ही रैपर ने सबको पछाड़ते हुए लोकप्रियता के मामले में विराट कोहली के हालिया पोस्ट को भी पछाड़ दिया है। स्टेन की फोटो पर 6.9 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं (लेख लिखे जाने तक)।

सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ा

इसके साथ ही एमसी स्टेन ने अपने पोस्ट से सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाले पोस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही स्टेन ने सिद्धार्थ शुक्ला और तेजस्वी प्रकाश को भी पीछे छोड़ दिया हैं।




Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat.Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.


google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...