Bhojpuri Songs 2023: आज हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है. लोगों पर रंगों का सुरूर चढ़ चुका है. ऐसे में अगर आप भी अपनी होली को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इन होली गानों को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें.
Holi Songs: होली का त्योहार आ चुका है और चारों ओर रंगों की धूम से हर कोई रंगा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड, टीवी से लेकर भोजपुरी जगत में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. स्टार्स भी जमकर होली मना रहे हैं. लेकिन, अगर किसी फेस्टिवल में गाने ना बजे तो वो अधूरा ही रहता है. होली के मौके पर भांग में डूबे लोग गानों के शौकीन होते हैं. तो ऐसे में हम उनके लिए खास तौर पर भोजपुरी गानों की ऐसी प्ले लिस्ट लेकर आए हैं जो बटन दबाते ही आपके जश्न को और भी रंगीन कर देंगे.
यहां देखें होली के स्पेशल गाने
1-लहे लहे रंगब सलवरवा
2- हमार बाड़े पती
3- लहँगवा लस लस करता
4- भऊजी रे थोरे थोरे
5- गरम गोदाम
Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.