Amitabh Bachchan injured during Project K Shoot: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के (Project k) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।
अमिताभ बच्चन की पसलियों में लगी चोट, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान हुए घायल
◆ ‘Amitabh Bachchan’ ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी #AmitabhBachchan | Big-B pic.twitter.com/0Qiy3Qzr6d
— News24 (@news24tvchannel) March 6, 2023
अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य अपडेट को अपने ब्लॉग पर साझा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बिग बी को चोट लग गई थी।
Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat.Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.