अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपका मन अधिकारी बनने का है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अधिकारी के पदों पर वैकेंसी जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें अप्लाई करके अधिकारी बनने का पना पूरा कर सकते हैं। इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए आखिरी डेट 15 जून 2023 है। आइये जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में।
Read more: नेपाल एयरलाइंस का विमान उड़ान के 25 मिनट बाद काठमांडू लौटा
कहां से कर सकते हैं आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तहत अधिकारी के पदों पर 20 वैकेंसी जारी की गई है। इन पदों पर उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जून 2023 है। इस वैकैंसी में अप्लाई करके आप सरकारी अधिकारी बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
इन पदों पर निकाली गई है वैकेंसी
यूपीएससी (UPSC) की इस वैकेंसी के तहत साइंटिस्ट-बी (इलेक्ट्रिकल) के लिए 1 पद, सहायक अभियंता के लिए 9 पद, स्पेशलिस्ट ग्रेड III के लिए 6 पद, जूनियर शिप सर्वेयर-कम असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल के लिए 1 पद और जूनियर रिसर्च ऑफिसर के लिए 3 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इस वैकेंसी के तहत फॉर्म भरे जाने की शुरुआत 27 मई से ही हो गई थी।
Read More: जम्मू कश्मीर से लेकर दिल्ली तक महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.2 रही तीव्रता
क्या है फॉर्म फीस
यूपीएससी (UPSC) की इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों से फॉर्म फीस के तौर पर 200 रुपये लिए जाएंगे। ये फीस केवल जनरल और ओबीसी कटेगरी के लोगों से ली जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। इस फॉर्म फीस को ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इसे किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन भी पे किया जा सकता है। वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की ऑफीशियल वेबसाइट को विजिट भी कर सकते हैं।