Post office scheme: अगर आप अपने पैसों को सेविंग और इनवेस्टमेंट दोनों के लिहाज से ही कहीं लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं सबसे बेहतर साबित हो सकती हैं। इन योजनाओं में आपकी जमा रकम पर सराकरी सुरक्षा, बेहतर ब्याज और टैक्स में कटौती जैसे कई सारे बेनिफिट मिलते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की किन-किन योजनाओं में आपको 7 फीसदी से भी ज्यादा का ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट मशीन (Post Office TD)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी बालिग भारतीय व्यक्ति अपना खाता खोल सकता है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स का बेनिफिट भी मिलता है। वहीं अगर इसमें मिलने वाले सालाना ब्याज की बात करें तो इस योजना में जमाकर्ता अगर तीन साल के लिए निवेश करते हैं तो इनको 7 फीसदी और 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में हर महीने ब्याज दिया जाता है। यानी इसमें आपको हर महीने कमाई का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत कोई भी बालिग भारतीय व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। योजना के तहत 1000 रुपये कि मिनिमम रकम से अपना खाता खोला जा सकता है। वहीं इस योजना में मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। इस योजना में खाताधारकों को सालाना 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।
पोस्ट ऑफिस पीपीएफ (Post Office PPF)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी भारतीय अपना खाता खुलवा सकता है। वहीं इसमें कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये से भी खाता खुलवाया जा सकता है। इस योजना में खाताधारकों को इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80-सी के तहत टैक्स का बेनिफिट मिलता है। इस योजना में सालाना 7.1 फीसदी के हिसाब से चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस योजना में भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट मिलता है। यह योजना सालाना 7.7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर करती है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट ऑफिस की इस योजना को खास तौर पर किसानों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। हालांकि इशमें कोई भी अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें एक वक्त के बाद आपकी रकम दोगुनी तक हो जाएगी। इस योजना में खाताधारकों को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है।
महिला सम्मान बचत पत्र
इस योजना का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 के भाषण में किया था। हालांकि यह योजना केवल 2 साल यानी साल 2025 तक के लिए वैध है। इसे खास तौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। इस योजना में खाताधारकों को सालाना 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।
Get Business News in Hindi, share market (Stock Market), investment scheme and other breaking news on related to Business News, India news and much more on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest business news and stock market updates.