HomeBusiness

Gold Price Update: शादी के सीजन में रुला रहा सोना, यहां जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का ताजा रेट

Gold Price Update: शादी के सीजन में रुला रहा सोना, यहां जानें 14, 18, 22, 23 और 24 कैरेट का ताजा रेट



Gold Price Update: आज नए साल 2023 के पांचवें कारोबारी हफ्ते का पहला दिन के है। ऐसे में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई के रिकॉड के करीब बिक रहा है। पिछले कारोबारी हफ्ते में भी सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई। हालांकि चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी रही। पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 139 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 261 प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई।

दो दिन बाद आज जारी होगा नया रेट

दरअसल आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है। आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज गई थी। ऐसे में आज सबकी नजर इसबात पर होगी की नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है। 

 गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा। 

शुक्रवार को ये था सोने-चांदी का रेट

पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (20 January 2023) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57189 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 184 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के 57138  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price Update) की कीमत में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार चांदी 298 रुपये की तेजी के साथ 68192 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 243 रुपये की गिरावट के साथ 67894 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तेजी के बाद 24 कैरेट वाला सोना 51 रुपया महंगा होकर 57189 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 51 रुपया महंगा होकर 56960 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 47 रुपया महंगा होकर 52385 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 38 रुपया महंगा होकर 42892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 30 रुपया महंगा होकर 33456 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

ऑलटाइम हाई से सोना 170 तो चांदी 11700 रुपये मिल रही है सस्ती

इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 173 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 24 जनवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 57362 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11788 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सोना खरीदने में ना करें देरी

सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो खरमास के बाद 15 जनवरी को मकर संक्राति के साथ ही देश में एकबार फिर वेडिंग सीजन शुरू हो गया। ऐसे में आने वाले दिनों सोना और चांदी की कीमत में तेजी का दौर जारी रह सकता है। साथ ही इन लोगों का कहना है कि इस साल 2023 में सोने के दाम लगातार अपने हाई बना रहेगा। ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी-व्याह है और आपको सोना खरीदना है तो आप जल्द से जल्द खरीद लें। ताकि आपको कुछ फायदा हो सके पाए।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

ऐसे जानें सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां  पढ़ें


Get Business News in Hindi, share market (Stock Market), investment scheme and other breaking news on related to Business News, India news and much more on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest business news and stock market updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...