HomeBusiness

BBC office income tax survey: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का नेट वर्थ कितना है?

BBC office income tax survey: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का नेट वर्थ कितना है?



BBC office income tax survey: यूके मीडिया आउटलेट ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) द्वारा विवादास्पद डॉक्यूमेंट के रिलीज के कुछ सप्ताह बाद, भारत के आयकर विभाग ने दिल्ली और मुंबई में स्थित बीबीसी कार्यालयों का सर्वे किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आईटी विभाग ने लंदन स्थित मीडिया कंपनी के कार्यालयों में जाने का फैसला क्यों किया, लेकिन कहा जा रहा है कि यह आयकर का छापा नहीं था बल्कि मीडिया के परिसर का एक सर्वे था।

खबरों के मुताबिक, बीबीसी के दफ्तर में सभी कर्मचारियों को अपने फोन बंद रखने को कहा गया था और 14 फरवरी को सर्वे के दिन किसी को भी इमारत से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। बीबीसी के लंदन कार्यालय को इस घटनाक्रम की जानकारी है।

इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई ‘India: The Modi Question’ शीर्षक वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की रिलीज से प्रेरित थी। बता दें कि यह डॉक्यूमेंट्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 2002 के गुजरात दंगों के इर्द-गिर्द घूमती है।

बीबीसी की कुल संपत्ति

जैसा कि आईटी विभाग दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों का एक ‘सर्वे’ करता है, तो आपको पता होना चाहिए कि बीबीसी यूनाइटेड किंगडम में एक सार्वजनिक डोमेन कंपनी है। बीबीसी रॉयल चार्टर के तहत संचालित होता है, जो शासक सम्राट द्वारा प्रदान किए गए निगमन का एक साधन है।

जहां कंपनी की कुल परिचालन लागत करीब 3000 करोड़ रुपये है, वहीं साल 2021 में कंपनी का शुद्ध लाभ करीब 2700 करोड़ रुपये था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबीसी की कुल नेटवर्थ करीब 31,000 करोड़ रुपए है।


Get Business News in Hindi, share market (Stock Market), investment scheme and other breaking news on related to Business News, India news and much more on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest business news and stock market updates.

google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...